Home Business कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में हुए महत्वपूर्ण बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में हुए महत्वपूर्ण बदलाव

0
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में हुए महत्वपूर्ण बदलाव
important change in PF and EPF rules
important change in PF and EPF rules
important change in PF and EPF rules

मुंबई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारियों की पेंशन स्कीम को बेहतर बनाने और ज्यादा लाभ देने के लिए पीएफ नियमों में बदलाव किए हैं।

ऑनलाइन सर्विस, बीमा कवर बढ़ाना, एक साल नौकरी की अनिवार्यता खत्म, मिलता रहेगा ब्याज, न्यूनतम वेतनमान की सीमा बढ़ी व भाग-दौड़ से मिलेगी छुट्टी जैसे बदलाव किए गए हैं।

बता दें कि बीमा कवर 3.6 लाख रुपए तक था जिसे अब बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया गया है। इस नियम के मुताबिक सदस्य की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 6 लाख रुपए मिलेंगे।

जीवन बीमा कवर के लिए कर्मचारी को एक साल तक नौकरी करने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है।

अब 15,000 रुपए या इससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारी पीएफ अंशधारक बन सकेंगे। नौकरी बदलने पर आपको पीएफ खाता ट्रांसफर कराने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस जटिल प्रक्रिया को अब और भी आसान कर दिया गया है।

जानें अपना शुक्रवार का राशिफल और शुभ संयोग

पीएफ का बैलेंस जानने के लिए आपको बार-बार कंपनी से पूछना पड़ता था लेकिन अब ये समस्या हल हो गई है।

अब कर्मचारी ऑनलाइन ही अपने पीएफ खाते की जानकारी पा सकेंगे साथ ही उन्हें पीएफ खाते में डिपॉजिट होने वाले पैसे की भी पूरी जानकारी मिलेगी।

https://www.sabguru.com/epfo-unemployed-2-months-will-able-withdraw-money-fund-july-31/

https://www.sabguru.com/interest-rate-on-epf-and-ppf-may-cut-short-this-year/

https://www.sabguru.com/should-you-use-pf-to-buy-a-house-plot-or-repay-a-home-lone/