Home Latest news छोटे बच्चों को दे इस तरह के गिफ्ट

छोटे बच्चों को दे इस तरह के गिफ्ट

0
छोटे बच्चों को दे इस तरह के गिफ्ट
keep thing in mind while giving gifts to small kids

keep thing in mind while giving gifts to small kids

बच्चों को गिफ्ट देने के लिए ऑपशन्स की कमी नहीं है लेकिन जरूरी नहीं कि जो गिफ्ट आप देना चाहते हैं वो बच्चे के लिए सही ही हो। बच्चों को गिफ्ट देते समय हमेशा इस बात का ख्याल रखना होता है कि उससे बच्चे को कोई नुकसान न हो जाए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ब्रेड, पिज्जा, बर्गर, पाव ने बढ़ाया बच्चों में श्वास रोग

बाजार में बहुत से ऐसे गिफ्ट आयटम मौजूद हैं जो खूबसूरत तो दिखते हैं(VIDEO: ऑनलाइन साइट पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे) लेकिन बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को गिफ्ट देने से पहले ये सोच लें कि उसका कोई बुरा असर बच्चे पर न हो।

छोटे बच्चे कोई भी चीज सबसे पहले मुंह में ही डालते हैं। (VIDEO: अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट 30 की मौत कैमरे में हुआ रिकॉर्ड)ऐसे में कोशिश कीजिए कि आप उन्हें जो भी गिफ्ट दें वो ऐसे केमिकल्स से न बना हो जिससे बच्चे की सेहत प्रभावित हो। बच्चों को छोटे और नुकीले खिलौने देना खतरनाक हो सकता है।

हल्के में न लेवें गर्मियों मे होने वाली बीमारियों को

लोकल या सस्ते खिलौने खरीदने से बचें। दरअसल, इस खिलौनों का पेंट अचछा नहीं होता है और कुछ समय बाद ही छूटने लगता है। ऐसे खिलौने बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

कई पैरेंटस अपने बच्चों को बहुत ज्यादा मीठा देने से बचते है(VIDEO: पाकिस्तान के अजीबोगरीब कानून देखिये) ताकी वो अपने बच्चों को कैविटी से बचा सकें। ऐसे में बच्चों को बहुत अधिक चॉकलेट, टॉफी और स्नैक्स देने से बचें।

पथरी के जानलेवा दर्द से यूं पाएं छुटकारा

 माता-पिता अपने बच्चों को अपने हिसाब से कपड़ पहनाना पसंद करते हैं।(VIDEO: प्रधानमंत्री मोदी जी की VIP LIFESTYLE देखिये) इसके अलावा बच्चे को कौन सा फैब्रिक सूट करेगा और कौन सा नहीं ये भी आपको पता नहीं होगा। ऐसे में बच्चे को कपड़े गिफ्ट करने से बचें।

बच्चों को जूते और सैंडिल गिफ्ट करने का आइडिया भी सही नहीं है।(VIDEO: पाकिस्तान में पेट्रोल टैंक पलटा लोगो ने लुटा पेट्रोल) एक ओर जहां बच्चे के साइज को लेकर प्रॉब्लम हो सकती है वहीं ये भी जरूरी नहीं कि बच्चे के माता-पिता को आपके दिए फुट-वीयर का स्टाइल पसंद ही आए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE