Home Delhi मोदी की लोकप्रियता बरकरार, 70 फीसदी भारतीयों की पसंद

मोदी की लोकप्रियता बरकरार, 70 फीसदी भारतीयों की पसंद

0
मोदी की लोकप्रियता बरकरार, 70 फीसदी भारतीयों की पसंद
in india, Modi is still very popular : pew research center
in india, Modi is still very popular : pew research center
in india, Modi is still very popular : pew research center

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में पद संभालने के बाद से उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और 70 प्रतिशत भारतीय अभी भी देश में हो रहे कार्य से ‘संतुष्ट’ हैं।

2,464 लोगों पर हुए सर्वेक्षण से इस बारे में पता चला। ऐसे सर्वेक्षण की आखिर जरूरत क्यों आन पड़ी, इसका जवाब हालांकि किसी के पास नहीं है।

सर्वे इस वर्ष 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच 2,464 लोगों पर किया गया था जिसमें 90 प्रतिशत भारतीय ने 2015 में उनके पद ग्रहण करने के बाद तुलना के आधार पर मोदी के पक्ष में अपना मत दिया। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के बारे में काफी सकारात्मक राय रखते हैं।

सर्वे के अनुसार वर्ष 2015 से उत्तरी क्षेत्र में मोदी की लोकप्रियता में कोई बदलाव नहीं आया है, वहीं पश्चिम क्षेत्र में इसमें वृद्धि हुई है और पूर्वी क्षेत्र में इसमें थोड़ी कमी आई है। सर्वे के अनुसार, देश में जिस तरह से चीजें हो रही हैं, 70 प्रतिशत भारतीय इससे संतुष्ट हैं।

इस सर्वे में जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और पूरे पूर्वोत्तर को शामिल नहीं किया गया है।