Home Delhi आयकर विभाग ने ‘आप’ को भेजा 30 करोड़ रुपए का नोटिस

आयकर विभाग ने ‘आप’ को भेजा 30 करोड़ रुपए का नोटिस

0
आयकर विभाग ने ‘आप’ को भेजा 30 करोड़ रुपए का नोटिस
income tax sends Rs 30.67 crore notice to aam aadmi party
income tax sends Rs 30.67 crore notice to aam aadmi party
income tax sends Rs 30.67 crore notice to aam aadmi party

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी को 30.67 करोड़ रुपए का कर नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। आईटी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी के सभी कर रिकॉर्डो का आकलन पूरा करने के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है।

नोटिस में कहा गया है कि आप ने 13.16 करोड़ रुपए के मूल्य की आय की खुलासा नहीं किया है। इसमें कहा गया है कि पार्टी की कुल कर योग्य आय 68.44 करोड़ रुपए आंकी गई है, जो वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान की है। आयकर विभाग ने कहा कि बैंक खाते में दान के रूप में प्राप्त किया गया धन खातों में दर्ज नहीं है।

नोटिस में कहा गया है कि आप ने कम से कम 461 दान देने वाले लोगों का पूरा विवरण दर्ज नहीं किया था। इन्हीं लोगों ने 6.26 करोड़ रुपए पार्टी को दान दिए थे। दान की गई हर राशि 20 हजार रुपए से अधिक थी।

आयकर विभाग ने कहा कि पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर 36.95 करोड़ रुपए के दान का खुलासा नहीं किया है। साथ ही विभाग द्वारा दिए गए 34 मौकों पर प्रतिक्रिया देने में पार्टी नाकाम रही। अधिकारी ने कहा कि विभाग ने आप के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।