Home Sports Other Sports पदक जीतकर ही कुश्ती को अलविदा कहेंगे योगेश्वर दत्त

पदक जीतकर ही कुश्ती को अलविदा कहेंगे योगेश्वर दत्त

0
पदक जीतकर ही कुश्ती को अलविदा कहेंगे योगेश्वर दत्त
Indecisive on future, ace Indian Wrestler Yogeshwar Dutt still eager to continue
Indecisive on future, ace Indian Wrestler Yogeshwar Dutt still eager to continue
Indecisive on future, ace Indian Wrestler Yogeshwar Dutt still eager to continue

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के बाद से ही खेल से बाहर चल रहे पहलवान योगेश्वर दत्त अब 34 साल के हो गए हैं पर अभी भी वह कुश्ती जारी रखना चाहते हैं।

योगेश्वर ने कहा है कि अभी उनका खेल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले इस खिलाड़ी ने कहा था कि रियो उनका आखिरी ओलंपिक होगा पर वहां पदक नहीं जीत पाने के बाद उन्होंने संन्यास का फैसला टाल दिया था।

योगेश्वर ने कहा कि मैंने संन्यास के बारे में सोचा तक नहीं है। मैं खेल को अलविदा कहने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करना चाहूंगा। इसलिए फिलहाल संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है।

फिटनेस के कारण आठ माह से खेल से बाहर होने के बाद भी उनका जुनून पहले की तरह बना हुआ है और वह देश की तरफ से एक और पदक जीतकर खेल को अलविदा कहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान अपनी फिटनेस पर है। चोटमुक्त होने के बाद ही मैं यह आकलन कर पाउंगा कि मैं किस स्थिति में हूं और फिर फैसला करूंगा कि कब मैं प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता हूं।

योगेश्वर ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर वापसी करूंगा लेकिन कब मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। अभी मेरा ध्यान पूर्ण फिटनेस हासिल करना है और उसी के बाद मैं फैसला करूंगा कि मुझे किस टूर्नामेंट में खेलना है।