Home Rajasthan Ajmer HKH पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

HKH पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

0
HKH पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
independence day and krishna janmashtami celebrations at HKH public school ajmer
independence day and krishna janmashtami celebrations at HKH public school ajmer
independence day and krishna janmashtami celebrations at HKH public school ajmer

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 71वां स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आरएस शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को बधाई दी। ध्वजारोहण के साथ ही जन-गण-मन की धुन से सारा वातावरण गौरवान्वित हो गया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश को विकसित करने में सबसे बड़ा योगदान शिक्षक अच्छी शिक्षा देकर कर सकते है।

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं का पाठ किया। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर और प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने केक काटा तब तालियों की गड़गड़ाहट से सारा वातावरण गूंज उठा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कृष्णलीला की झांकियां प्रस्तुत की, जिसमें वासुदेव, देवकी, माखनचोर कृष्ण, राधा-कृष्ण झूला झूलते हुए, सुदामा व कृष्ण की मित्रता, कालिया मर्दंन और रासलीला आदि प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य एचके सोनी, प्रधानाध्यापिका रीना करना और सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल उपस्थित थीं। सभी ने विद्यालय परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी।