Home Breaking भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता नेत्रहीन टी-20 विश्वकप का खिताब

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता नेत्रहीन टी-20 विश्वकप का खिताब

0
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता नेत्रहीन टी-20 विश्वकप का खिताब
India beat Pakistan to win second straight T20 World cup for blind title
India beat Pakistan to win second straight T20 World cup for blind title
India beat Pakistan to win second straight T20 World cup for blind title

नई दिल्ली। भारत ने दूसरी बार नेत्रहीन टी-20 विश्वकप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये थे। 198 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 17.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से प्रकाश जयरमैयाह नाबाद 99, कप्तान अजय कुमार रेड्डी 43 और डुना वेंकटेश के नाबाद 11 रन बनाये। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मोहम्मद जमिल और बाबर मुनीर ने पाकिस्तान को सधी शुरूआत दी। 58 के कुल स्कोर पर जमिल 24 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद मुनीर ने आमिर इशफाक के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

118 के कुल स्कोर पर मुनीर को केतन पटेल ने गणेश बाबूभाई के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मुनीर ने 57 रन बनाये। 126 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा, जब जफर इकबाल की गेंद पर सुनील ने इशफाक का कैच कर उन्हें पवेलियन भेजा।

केतन पटेल ने 132 के स्कोर पर मोहम्मद अकरम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। 141 के स्कोर पर पाक का पांचवां झटका लगा जब निसार अली 9 रन बनाकर रन आउट हुए। छठें विकेट के तौर पर रियासत खान रन आउट हुए। खान ने 16 रन बनाए।

इसके बाद सुनील ने अपनी ही गेंद पर मुहम्मद जफर को कैच कर पवेलियन भेजा। जफर ने 16 रन बनाये। 181 के स्कोर पर अजय रेड्डी ने अपनी ही गेंद पर इसरार हसन का कैच कर पाकिस्तान को 8वां झटका दिया। हसन ने 5 रन बनाए।