Home World Europe/America भारत आतंकवाद के पोषक पर नजर रखने में मदद करे : अमरीका

भारत आतंकवाद के पोषक पर नजर रखने में मदद करे : अमरीका

0
भारत आतंकवाद के पोषक पर नजर रखने में मदद करे : अमरीका
India can help US keep an eye on Pakistan, combat terrorism, says nikki haley
India can help US keep an eye on Pakistan, combat terrorism, says nikki haley
India can help US keep an eye on Pakistan, combat terrorism, says nikki haley

वाशिंगटन। पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम से अमरीका काफी प्रभावित नजर आ रहा है। आतंकवाद पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना कर चुके अमरीका ने अब उस पर नजर रखने के लिए भारत से मदद का आह्वान किया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को समर्थन दिए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है, इसलिए पाकिस्तान पर नजर रखने में भारत उनकी मदद कर सकता है।

अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में आतंकवाद से लड़ने के लिए अमरीकी की नई रणनीति का जिक्र करते हुए हेली ने कहा कि इस ब्यूह रचना की अहम बातों में से एक भारत के साथ अमरीका की रणनीतिक साझेदारी विकसित करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमरीका के खतरा बने आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करना है। साथ ही परमाणु हथियारों को आतंकवादियों की पहुंच से दूर रखना भी उनका मकसद है।

अमरीकी राजदूत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी के लिए वह राष्ट्रीय से लेकर अर्थव्यवस्था, कूटनीतिक और सेना जैसे सभी फोरम का इस्तेमाल करेंगे।