Home Breaking भारत औपचारिक रूप से एमटीसीआर का 35वां सदस्य बना

भारत औपचारिक रूप से एमटीसीआर का 35वां सदस्य बना

0
भारत औपचारिक रूप से एमटीसीआर का 35वां सदस्य बना
India formally joins elite club missile technology control regime
India formally joins elite club missile technology control regime
India formally joins elite club missile technology control regime

नई दिल्ली। भारत सोमवार से मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम–एमटीसीआर) का सदस्य हो गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पेरिस में एमटीसीआर के संपर्क प्वाइंट ने यह सूचना भारत में फ्रांस, नीदरलैंड्स और लग्जेम्बॉर्ग के दूतावासों द्वारा विदेश मंत्रालय को दे दी।

भारत ने कहा उसका एमटीसीआर का सदस्य बनना परस्पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में लाभदायक है।

एमटीसीआर एक ऐसा वैश्विक संगठन है जो परमाणु हथियारों की मानव रहित वितरण प्रणाली के प्रसार को रोकने के लिए 1987 में गठित हुआ था। इसे जी-7 देशों ने जिनमें अमरीका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और शामिल हैं, गठित किया था। भारत अब इस संगठन का 35वां सदस्य बन गया है।

भारत ने अपनी सदयस्ता के समर्थन लिए सभी 34 एमटीसीआर देशों का धन्यवाद किया। विशेष तौर पर भारत ने नई दिल्ली में नीदरलैंड्स ले राजदूत पीटर डी क्लेर्क और लग्जेम्बॉर्ग के राजदूत रोबर्ट स्टीन्मेट्ज का धन्यवाद किया।