Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
द. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, गुरकीरत को मौका - Sabguru News
Home Sports Cricket द. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, गुरकीरत को मौका

द. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, गुरकीरत को मौका

0
द. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, गुरकीरत को मौका
india name gurkeerat mann in ODI squad for south africa series, harbhajan retained in T20
india name gurkeerat mann in ODI squad for south africa series, harbhajan retained in T20
india name gurkeerat mann in ODI squad for south africa series, harbhajan retained in T20

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और शुरुआती तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम का आज ऐलान किया।

जिसमें बांग्लादेश ए के खिलाफ तीन मैचों की अनाधिकारिक एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।

वहीं संदीप पाटिल की नेतृत्व में भारतीय चयनसमिति ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल रहे हरभजन सिंह पर भरोसा जताते हुए इस बार टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया है।

लेकिन हरभजन सिंह को शुरुआती तीन एकदिवसीय मैचों से बाहर कर दिया। टी-20 में कसी हुई गेंदबाजी करने वाले भारतीय लेग स्पिनर अमिता मिश्रा और भारतीय तेज गेंदबाज अरविंद को भी टी-20 में मौका दिया हैं।

संदीप पाटिल की टीम ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा को टी-20 और एकदिवसीय में टीम से बाहर ही रखा है। जबकि चोट से वापसी कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टी-20 और एकदिवसीय के लिए टीम में शामिल किया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 श्रृंखला का आरंभ दो अक्तूबर को पहले टी-20 मैच से होगा।

भारतीय टी-20 टीम

एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा और श्रीनाथ अरविंद।

भारतीय एकदिवसीय टीम

एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और उमेश यादव।