Home Business कंपनियों में भ्रष्टाचार के लिहाज से भारत की 9वीं पॉजिशन

कंपनियों में भ्रष्टाचार के लिहाज से भारत की 9वीं पॉजिशन

0
कंपनियों में भ्रष्टाचार के लिहाज से भारत की 9वीं पॉजिशन
India ranked 9th among 41 countries in corruption in businesses says survey
India ranked 9th among 41 countries in corruption in businesses says survey
India ranked 9th among 41 countries in corruption in businesses says survey

मुंबई। एक सर्वे में कंपनियों के अंदर भ्रष्ट व्यवहार व रिश्वत आदि के लिहाज से भारत को 41 देशों में नौंवे स्थान पर रखा गया है।

ईवाई यूरोप, पश्चिम एशिया, भारत व अफ्रीका (ईएमईआईए) धोखाधड़ी सर्वे 2017 में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार इसमें भारत से शामिल लगभग 78 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि कंपनियों के अंदर रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार आम बात है।

इस लिहाज से भारत को यूक्रेन, यूनान, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, केन्या, दक्षिण अफ्रीका व हंगरी के बाद रखा गया है। हालांकि सर्वे में भारत की स्थिति इस साल कुछ सुधरी है क्योंकि 2015 में उसे छठें स्थान पर रखा गया था।

ईवाई इंडिया के पार्टनर अरपिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय कंपनियों में भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को लेकर सोच में थोड़ा ही लेकिन सकारात्मक बदलाव आता दिख रहा है। उन्होंने इस लिहाज से नियामकीय जांच तथा संचालन व पारदर्शिता पर जोर को रेखांकित किया।