Home Breaking ‘5 भारतीय जवानों को मार गिराए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा’

‘5 भारतीय जवानों को मार गिराए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा’

0
‘5 भारतीय जवानों को मार गिराए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा’
india rejects 'Pakistan's claim to killing five Indian soldiers along LoC
india rejects 'Pakistan's claim to killing five Indian soldiers along LoC
india rejects ‘Pakistan’s claim to killing five Indian soldiers along LoC

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में पांच जवानों को मार गिराए जाने के दावों से इनकार किया। पाकिस्तान सेना ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि उसने भारतीय सेना के पांच जवानों को मार गिराया है।

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने एलओसी से सटे तत्तापानी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जवाबी कार्रवाई में भारतीय बंकरों को नष्ट कर दिया गया, जिसमें सेना के पांच जवान मारे गए और कई घायल हो गए।

उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि भारतीय चौकी को ध्वस्त किया गया है। हालांकि, रक्षा सूत्रों ने इन दावों को नकारते हुए इन्हें झूठे और मनगढ़ंत बताया।

पाकिस्तान ने 24 मई को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक भारतीय चौकी को नष्ट करने का दावा किया गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।