Home Breaking पाक-बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को शरण देगा भारत : राजनाथ

पाक-बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को शरण देगा भारत : राजनाथ

0
पाक-बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को शरण देगा भारत : राजनाथ
India to allow minorities communities from Pak-Bangladesh : Rajnath singh
India to allow minorities communities from Pak-Bangladesh : Rajnath singh
India to allow minorities communities from Pak-Bangladesh : Rajnath singh

लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारत में शरण दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों के पासपोर्ट और वीजा न होने की स्थिति में भी हम उन्हें शरण देंगे।

वह शनिवार को गोमती नगर स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल में अधिवक्ता परिषद की ओर से आयोजित रजत जयंती वर्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले गृहमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमने सभी लोगों को शरण दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है।

जो कहना था हमने पाकिस्तान में ही कह दिया है। उन्होंने कहा कि संसद में पहली बार पाकिस्तान में दिए गए बयान का सभी सांसदों ने समर्थन किया है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने एक स्मारिका का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह, चरण सिंह, रमेश कुमार सिंह, न्यायाधीश बलबीर सिंह चौहान, न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही, डॉक्टर भारती गांधी, लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।