Home Sports Cricket भारत करेगा 2016 T-20 विश्वकप की मेजबानी

भारत करेगा 2016 T-20 विश्वकप की मेजबानी

0
भारत करेगा 2016 T-20 विश्वकप की मेजबानी
India to host T20 World Cup in March-April 2016 : ICC
India to host T20 World Cup in March-April 2016 : ICC
India to host T20 World Cup in March-April 2016 : ICC

दुबई। भारत वर्ष 2016 में 11 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले ट्वंटी 20 विश्वकप जबकि इंग्लैंड वर्ष 2019 में इस प्ररूप में टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी स ंभालेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ष 2015 में यहां हुई अपनी पहली बैठक में अपने निर्णय की जानकारी दी।

आईसीसी मुख्यालय में हुई बैठक में वैश्विक संस्था ने वर्ष 2015 से 2019 के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों के कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान भारत को 2016 और इंग्लैंड को 2019 में ट्वंटी 20 विश्वकप मेजबानी का जिम्मा सौंपा। भारत टूर्नामेंट की मेजबानी 11 मार्च से तीन अप्रेल तक करेगा। इसके लिए इस वर्ष छह से 26 जुलाई के बीच आयरलैंड और स्काटलैंड में क्वालिफायर खेले जाएंगे।

वर्ष 2007 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ट्वंटी 20 विश्वकप के पहले संस्करण का खिताब जीता था। भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराकर खिताब कब्जाया था जबकि 2014 में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराकर खिताब जीता था।

इंग्लैंड अगले चार साल में तीन आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा जिसमें 30 मई से 15 जुलाई तक ट्वंटी 20 विश्वकप 2019 भी शामिल है। वर्ष 2017 में इंग्लैंड में एक से 19 जून तक चैंपियंस ट्राफी और चार से 27 अगस्त तक महिला विश्वकप की मेजबानी भी करेगा। इससे पहले वर्ष 2013 में इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी की थी जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पराजित कर जीता था।

आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश को भी दो आईसीसी टूर्नामेंटों का जिम्मा सौंपा है। गत वर्ष ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी करने वाले बांग्लादेश में वर्ष 2016 में 22 जनवरी से 14 फरवरी तक अंडर 19 विश्वकप और वर्ष 2018 में एक मार्च से चार अप्रेल तक विश्वकप क्वालिपकायर खेले जाएंगे। वर्ष 2018 में न्यूजीलै ंड में अंडर 19 विश्वकप होगा जबकि वेस्टइंडीज महिला विश्वकप ट्वंटी 20 का आयोजन करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here