Home Delhi 2020 में यूएन वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

2020 में यूएन वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

0
2020 में यूएन वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत
India to host UN wildlife summit CMS COP13 in 2020
India to host UN wildlife summit CMS COP13 in 2020
India to host UN wildlife summit CMS COP13 in 2020

नई दिल्ली। भारत 2020 में अगले संयुक्त राष्ट्र वैश्विक वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा। शनिवार को यह घोषणा की गई है।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि भारत अगले सीएमएस कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज, सीएमएससीओपी13 की मेजबानी करेगा। मनीला में सीएमएससीओपी12 के समापन पर आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गई।

इस संबंध में यह घोषणा फिलीपींस की राजधानी में छह दिवसीय ऑफ द पार्टीज टू द कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज (सीएमएस सीओपी12) के सम्मेलन की 12वीं बैठक के आखिरी दिन हुई।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 120 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे थे। सीएमएस सीओपी तीन वर्षो में एक बार आयोजित किया जाता है।