Home Business आईएमएफ के दस बड़े शीर्ष सदस्यों में शामिल होगा भारत

आईएमएफ के दस बड़े शीर्ष सदस्यों में शामिल होगा भारत

0
आईएमएफ के दस बड़े शीर्ष सदस्यों में शामिल होगा भारत
India to join US, japan as top largest 10 members of IMF
India to join US, japan as top largest 10 members of IMF
India to join US, japan as top largest 10 members of IMF

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के दस बड़े शीर्ष सदस्यों के साथ भारत भी अमेरिका, जापान, फ्रांस के लीग में शामिल होगा।

आईएमएफ की प्रबंध निर्देशक क्रिस्टिन लगार्डी ने बताया कि अमेरिकी संसद के सुधारों को मंजूरी एक स्वागत योग्य और अहम कदम है जो वैश्विक वित्तीय स्थिरता के लिए सहायता देने की आईएमएफ की भूमिका को मजबूत करेगा।

चार उभरते बाजारों वाले देश ब्राजील, चीन, भारत और रूस आईएमएफ के दस बड़े सदस्यों के तौर पर शामिल होंगे। इनके अलावा अन्य शीर्ष दस सदस्यों में संयुक्त राज्य और चार यूरोपीय देश फ्रांस, जर्मनी, इटली व यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं ।

जानकारी हो कि अमेरिकी संसद ने 2010 से लंबित अहम कोटा सुधार को मंजूरी दे दी है । तब से ही नई दिल्ली ने लंबित कोटा सुधारों को आगे बढ़ाया था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिमा में पिछली बार फंड बैंक की बैठक में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया था।