Home Breaking कोहली, विजय के शतकों से भारत की स्थिति मजबूत

कोहली, विजय के शतकों से भारत की स्थिति मजबूत

0
कोहली, विजय के शतकों से भारत की स्थिति मजबूत
india vs england 4th test day 3 : virat kohli, murali vijay tons deflate cook & co at wankhede
india vs england 4th test day 3 : virat kohli, murali vijay tons deflate cook & co at wankhede
india vs england 4th test day 3 : virat kohli, murali vijay tons deflate cook & co at wankhede

मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 451 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने अपने करियर का 15वां शतक पूरा कर लिया है।

कोहली 147 और जयंत यादव 30 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत की कुल बढ़त 51 रनों की हो चुकी है। इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन जैक बॉल से ओवर की शुरुआत कराई और उन्होंने दिन की दूसरी ही गेंद पर पुजारा (47) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

पुजारा अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके। भारत को तीसरा झटका आदिल राशिद ने दिया। उन्होंने मुरली विजय (136) को फुलटॉस गेंद पर खुद की कैच किया। आउट होने से पहले मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया।

करुण नायर (13) को मोइन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। इंग्लैंड ने डीआरएस लिया और नायर आउट करार दिए गए। जो रूट ने पार्थिव पटेल (15) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया।

इसके थोड़ी ही देर में उन्होंने अश्विन को शून्य पर जेनिंग्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठा झटका दिया। रवींद्र जडेजा (25) बटलर के हाथों कैच आउट हुए। आउट होने से पहले रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुरली विजय 70 और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत का एकमात्र विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा था, जिन्हें 24 के निजी स्कोर पर मोइन अली ने बोल्ड किया था।

भारत ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे और तब वह इंग्लैंड से 254 रन पीछे था। इससे पहले, इंग्लैंड की पूरी टीम 400 रन पर आउट हो गई थी।

इंग्लैंड की ओर से कीटन जेनिंग्स ने 112, जो बटलर ने 76, मोइन अली ने 50 और एलेस्टर कुक ने 46 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से पहली पारी में केवल स्पिनरों को ही सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।