Home Sports Cricket नागपुर टेस्ट : भारत ने 610/6 पर घोषित की अपनी पहली पारी

नागपुर टेस्ट : भारत ने 610/6 पर घोषित की अपनी पहली पारी

0
नागपुर टेस्ट : भारत ने 610/6 पर घोषित की अपनी पहली पारी
india vs sri lanka 2nd test day 3 at nagpur
india vs sri lanka 2nd test day 3 at nagpur
india vs sri lanka 2nd test day 3 at nagpur

नागपुर। भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित कर दी है। इसी के साथ उसने श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। कप्तान विराट कोहली ने 213 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारियां खेलीं।

श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रंगना हेराथ, दासुन शनाका और लाहिरू गमागे को एक-एक सफलता मिली।