Home Breaking अमरीका : पूर्व पत्नी को गोली मारने के आरोप में भारतवंशी अरेस्ट

अमरीका : पूर्व पत्नी को गोली मारने के आरोप में भारतवंशी अरेस्ट

0
अमरीका : पूर्व पत्नी को गोली मारने के आरोप में भारतवंशी अरेस्ट
indian-American Arrested for shooting ex wife, killing a man
indian-American Arrested for shooting ex wife, killing a man
indian-American Arrested for shooting ex wife, killing a man

वाशिंगटन। अपनी पूर्व पत्नी को गोली मारने और उसके पति की हत्या करने के मामले में वांछित भारतीय मूल के एक अमरीकी नागरिक को यहां गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 41 वर्षीय सायंतन घोष को गुरुवार को न्यू मेक्सिको के लॉस क्रुसेस के पास एक सीमा चौकी पर गिरफ्तार किया गया और उस पर क्लेरेंस वायने हैरिस द्वितीय की हत्या करने और हैरिस की पत्नी अमांडा को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया गया है।

एबीसी के स्वामित्व वाले टेलीविजन स्टेशन केटीआरके की रपट के अनुसार गोलीबारी की यह घटना बुधवार रात लगभग नौ बजे मेहिल रिज हिल में एक घर पर उस समय हुई, जब घोष और वहां रहने वाले दो निवासियों के बीच वाद-विवाद हुआ था।

लीग सिटी पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने वहां से क्लेरेंस वायने हैरिस द्वितीय के शव को बरामद किया था। हैरिस को सात गोलियां मारी गई थीं और उसका शव घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ था।

घोष की पूर्व पत्नी अमांडा हैरिस को भी घायल अवस्था में वहां से बरामद किया गया था। उसे दो गोलियां लगी थीं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कहा कि घर पर एक पार्टी आयोजित थी और वहां किसी बात को लेकर उपस्थित लोग घोष के साथ वाद-विवाद करने लगे, जिससे घोष ने गोलीबारी कर दी।