Home World Europe/America भारतवंशी अखिल शर्मा ने जीता ब्रिटेन का साहित्यिक पुरस्कार

भारतवंशी अखिल शर्मा ने जीता ब्रिटेन का साहित्यिक पुरस्कार

0
भारतवंशी अखिल शर्मा ने जीता ब्रिटेन का साहित्यिक पुरस्कार
indian american author Akhil sharma wins UK literary prize
indian american author Akhil sharma wins UK literary prize
indian american author Akhil sharma wins UK literary prize

लंदन। भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक अखिल शर्मा ने दुनियाभर के लेखकों को पीछे छोड़ते हुए यहां एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश साहित्यिक पुरस्कार जीता है।

पुरस्कार में उन्हें विजेता ट्रॉफी और 40 हजार पाउंड का एक चेक दिया गया।
दिल्ली में जन्मे शर्मा की अर्ध आत्मकथात्मक गल्प ‘फैमिली लाईफ’ ने सात अन्य उपन्यासों को पीछे छोड़ते हुए वर्ष 2015 का फोलियो प्राइज जीता।
चयन मंडल के अध्यक्ष विलियम फियेंस ने कल रात यहां कहा कि चयनित पुस्तकों में अखिल शर्मा की पुरस्कृत पुस्तक में एक परिवार के दूसरे महाद्वीप जाने और वहां की संस्कृति में बसने का रोचक अंदाज में वर्णन किया गया है।
‘फैमिली लाईफ’ को विशुद्ध जटिलता, आपदा और उत्तरजीविता, लगाव एवं स्वतंत्रता, स्वार्थ और जिम्मेदारी के बीच टकराव का यह एक बेहतरीन उपन्यास है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here