Home Delhi नीरज गोयत ने डब्ल्यूबीसी वेल्टरवेट एशिया खिताब जीता

नीरज गोयत ने डब्ल्यूबीसी वेल्टरवेट एशिया खिताब जीता

0
नीरज गोयत ने डब्ल्यूबीसी वेल्टरवेट एशिया खिताब जीता
Indian boxer Neeraj Goyat retains WBC Asia welterweight title
Indian boxer Neeraj Goyat retains WBC Asia welterweight title
Indian boxer Neeraj Goyat retains WBC Asia welterweight title

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने डब्ल्यूबीसी वेल्टरवेट एशिया खिताब जीत लिया है।

नीरज ने आस्ट्रेलिया के बेन काइट को 120 — 110, 119 — 109, 115 — 113 से हराकर खिताब जीता। इस खिताब से नीरज की डब्ल्यूबीसी विश्व रैंकिंग में सुधार आएगा।

अंडरकार्ड मुकाबलों में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व कांस्य पदक विजेता अमनदीप सिंह ने पूर्व फेडरेशन कप चैम्पियन सुनील शर्मा को सुपर फीदरवेट वर्ग 59 किलो में हराकर पेशेवर सर्किट पर जीत के साथ आगाज किया। क्रूसरवेट 91 किलो में कुलदीप सिंह को गीतानंद सिंह ने हराया।