Home Breaking भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे से मांगा ब्रेक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे से मांगा ब्रेक

0
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे से मांगा ब्रेक
Indian captain Virat Kohli seeks break vs asks for Sri Lanka citing personal reasons
Indian captain Virat Kohli seeks break vs asks for Sri Lanka citing personal reasons
Indian captain Virat Kohli seeks break vs asks for Sri Lanka citing personal reasons

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए आगामी श्रीलंका दौरे से ब्रेक मांगा है। भारतीय टीम 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह दिसंबर में उपलब्ध नहीं होंगे। कोहली पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और वह और वह निश्चित रूप से जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना चाहेंगे।

पिछली बार कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गये टेस्ट मैच में कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाये थे। उनकी जगह अजिंक्या रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी।

कोहली ने कहा कि हां, हमने कार्यक्रम के बारे में बात की है, यह बहुत ज्यादा व्यस्त हो गया है। ऐसा कुछ है जिसपर हमें निश्चित रूप से बैठ कर भविष्य में चर्चा करनी होगी। क्योंकि, अगर आप न्यूजीलैंड को देखते हैं, तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है। एक बड़ी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने और खराब प्रदर्शन करने में अंतर हो सकता है।