Home Gujarat Ahmedabad गुजरात तट पर 3500 करोड़ रुपए की 15 किलो हेरोइन जब्त

गुजरात तट पर 3500 करोड़ रुपए की 15 किलो हेरोइन जब्त

0
गुजरात तट पर 3500 करोड़ रुपए की 15 किलो हेरोइन जब्त
Indian Coast Guard seizes 1500 kg heroin worth Rs 3500 crore off Gujarat coast
Indian Coast Guard seizes 1500 kg heroin worth Rs 3500 crore off Gujarat coast
Indian Coast Guard seizes 1500 kg heroin worth Rs 3500 crore off Gujarat coast

अहमदाबाद। भारतीय तट रक्षक बल ने गुजरात के तटीय इलाके से एक जहाज को पकड़ा है, जिस पर 3,500 करोड़ रुपए की कीमत की करीब 1500 किलोग्राम हेरोइन लदी हुई थी। अभी तक इतनी बड़ी मात्रा में कभी मादक पदार्थ जब्त नहीं किया गया था।

खुफिया जानकारी के आधार पर जहाज को भारतीय तट रक्षक जहाज ‘समुद्रा पावक’ व ‘अंकित’ ने शनिवार को दोपहर के करीब पकड़ा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संदिग्ध जहाज की तलाश के लिए दोनों जहाजों व तटरक्षक बल के विमान द्वारा 27 जुलाई को अभियान शुरू किया गया। इसके तहत समुद्र के बड़े भाग पर लगातार निगरानी रखी गई।

बयान में कहा गया है कि भारतीय तट रक्षकों ने संदिग्ध जहाज सहित सभी जहाजों के गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी गई। 29 जुलाई को जहाज के साथ इसके आठ चालक दल सदस्यों को पकड़ा गया।

जहाज को आगे की जांच के लिए रविवार सुबह गुजरात के पोरबंदर लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), पुलिस, सीमा शुल्क, नौसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा मामले की संयुक्त जांच जारी है।