Home Headlines फेड कप मे भारत ग्रुप बी व डेविस कप में ग्रुप ए में शामिल

फेड कप मे भारत ग्रुप बी व डेविस कप में ग्रुप ए में शामिल

0
फेड कप मे भारत ग्रुप बी व डेविस कप में ग्रुप ए में शामिल
indian girls in group B of Jr Fed Cup and boys in group A of Jr Davis Cup
indian girls in group B of Jr Fed Cup and boys in group A of Jr Davis Cup
indian girls in group B of Jr Fed Cup and boys in group A of Jr Davis Cup

नई दिल्ली। हंगरी में मंगलवार से शुरु जूनियर गर्ल्स फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप बी में और लड़कों के जूनियर डेविस कप में ग्रुप ए में शामिल है।

जूनियर फेड कप टीम में भारत के अलावा चौथी सीड पोलैंड, पांचवीं सीड कनाडा और हंगरी की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम में महक जैन, सात्विका समा और शिवानी एमिनेनी चुनौती पेश करेंगी जबकि अंकिता भांबरी को कप्तान चुना गया है।

वहीं, लड़कों के जूनियर डेविस कप में भारतीय टीम को आठवीं वरीयता दी गयी है। ग्रुप ए में उसके साथ शीर्ष वरीय कनाडा, हंगरी और चिली की टीमें शामिल हैं। टीम में आदिल कल्याणपुर, सिद्धांत भांथिया और मेघ पटेल हैं तथा विशाल उप्पल को कप्तान चुना गया है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने मंगलवार को 2016 जूनियर टेनिस टूर्नामेंटों के ड्रा की घोषणा की। यह टूर्नामेंट पहली बार हंगरी के बूडापेस्ट में 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होंगे। इसमें 16 लड़कों और 16 लड़कियों की टीमें हिस्सा लेंगी।

बीएनपी परिबास द्वारा आयोजित जूनियर डेविस कप और जूनियर फेड कप टूर्नामेंट का यह 32वां वर्ष है जिसमें दोनों वर्गों में अंडर 16 आयु की टीमें हिस्सा लेती हैं।

वर्ष 2016 में क्षेत्रीय क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 96 देशों से 169 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था जिसमें से 15 लड़के और 15 लड़कियों की टीमों को चुना गया है जो हंगरी में फाइनल्स में हिस्सा लेने उतरेंगी।

कनाडा और चेक गणराज्य की टीमें डेविस और फेड कप की गत चैंपियन टीमें हैं। फाइनल्स में लड़के और लड़कियों की टीमों को चार चार के ग्रुप में बांटा गया है जो राउंड राबिन आधार पर मैच खेलेंगी। इसमें से हर ग्रुप की शीर्ष टीम सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेगी।