बाली। जकार्ता में भारतीय उच्चायोग के फर्स्ट सेक्रेटरी संजीव अग्रवाल ने यहां अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से रविवार को मुलाकात की। अग्रवाल छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने वाले पहले भारतीय अधिकारी है।
जकार्ता स्थित भारतीय उच्चायोग के मुताबिक फर्स्ट सेक्रेटरी संजीव अग्रवाल ने रविवार को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से मिले। इस दौरान संजीव अग्रवाल ने छोटा राजन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी ली।
संजीव अग्रवाल ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने के लिए भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि के कार्यान्वयन पर तेजी से काम चल रहा है। हांलाकि भारत और इंडोनेशिया ने साल 2011 में एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किया था, लेकिन इंडोनेशिया ने इस संधि को अभी तक अनुमोदन नही किया है।
इससे पूर्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूरब) अनिल वाधवा ने कहा था कि इसी साल अगस्त में दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे, जो छोटा राजन को भारत लाने में मददगार साबित होगा।
जानकारी हो कि इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसी कड़ी में शनिवार रात को भारत से सीबीआई और मुंबई पुलिस की एक 6 सदस्यों वाली टीम बाली के लिए रवाना हो चुकी है।
यह टीम बाली की जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाने के लिए जरूरी कार्रवाई करेगी। संभवतः सभी आवश्यक कार्रवाई के बाद छोटा राजन को अगल सप्ताह तक भारत लाया जा सकता है।