Home World Europe/America भारतीय मूल की गीना मिलर ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली अश्वेत

भारतीय मूल की गीना मिलर ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली अश्वेत

0
भारतीय मूल की गीना मिलर ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली अश्वेत
Indian origin campaigner Gina Miller is UK's most influential black person
Indian origin campaigner Gina Miller is UK's most influential black person
Indian origin campaigner Gina Miller is UK’s most influential black person

लंदन। भारतीय मूल की प्रचारक गीना मिलर को इस साल ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत चुना गया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

यह सम्मान उन्हें कानूनी लड़ाई जीतने के लिए दिया गया है। उन्होंने संसदीय अनुमति के बिना ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को ब्रेक्जिट की प्रक्रिया शुरू करने से रोका था।

रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकी और अफ्रीकी कैरेबियाई विरासत के 100 लोगों की 2018 ‘पॉवरलिस्ट’ में गीना मिलर (52) शीर्ष पर हैं। ‘पावरफुल मीडिया’ ने मंगलवार को यह सूची लंदन में प्रकाशित की।

विदित हो कि गीना नादिरा सिंह उर्फ गीना मिलर का जन्म ब्रिटिश गुयाना (अब गुयाना) में हुआ था। वह गुयाना के पूर्व अटार्नी जनरल दूनदान सिंह की बेटी हैं। गीना ने ‘बेस्ट फॉर ब्रिटेन’ अभियान में एक प्रमुख प्रचारक की भूमिका निभाई थी।

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करने पर उन्हें सोशल मीडिया निशाना बनाया गया। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को लंदन में कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई। वह लंदन में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती हैं।