Home World Europe/America भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल की डॉक्टर अरेस्ट

भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल की डॉक्टर अरेस्ट

0
भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल की डॉक्टर अरेस्ट
Indian origin Doctor arrested in US over graft case
Indian origin Doctor arrested in US over graft case
Indian origin Doctor arrested in US over graft case

न्यूयार्क। अमरीका में भारतीय मूल की एक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को एक औषधि कंपनी से कथित तौर पर फायदा पाने के बदले उसकी दवाइयोंं का परामर्श मरीजों को देने और उसकी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की पहुंच रोगियों के रिकार्ड तक कराने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

लॉंगमीडो की रीता लूथरा 64 को रिश्वत निरोधी कानून का उल्लंघन के मामले में अभ्यारोपित किया गया है। उनपर मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी सूचना का खुलासा करने और आपराधिक जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 31 मौकों पर वार्नर चिलकोट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव कथित तौर पर लुथरा के मेडिकल कार्यालय में उसके और उसके कर्मचारियों के लिए खाना लेकर आया और अपने साथ 25-30 मिनट बातचीत करने के लिए लुथरा को 750 डॉलर दिया।