Home World Asia News मां की पिटाई पर भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा

मां की पिटाई पर भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा

0
मां की पिटाई पर भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा
indian origin man jailed for beating up mother
indian origin man jailed for beating up mother
indian origin man jailed for beating up mother

सिंगापुर। भारतीय मूल के एक सिंगापुरी व्यक्ति को अपनी 63 वर्षीय मां की पिटाई करने पर तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। यह व्यक्ति मानसिक रोग से पीडि़त है।

मीडिया की खबरों में शनिवार को बताया गया है कि राजेश पन्नू 32 उस समय बीमारी की अवस्था में नहीं था और अपनी मां को पीटने के पांच में से तीन आरोपों में उसने जुलाई में गुनाह कबूल कर लिया था।

राजेश ने 19 नवंबर 2014 को अपनी मां नरेन्दर कौर पर यह आरोप लगाते हुए उसकी बैसाखी छीन कर फेंक दी थी कि जब वह टेलीविजन देखती है तो बहुत शोर होता है।

उसनेे अपनी मां के सिर पर प्लास्टिक के मग से हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। एक डंडे से वह अपनी मां की तब तक पिटाई करता रहा

जब तक वह टूट नहीं गया। महिला ने जब मदद के लिए उसके चाचा को फोन करने की धमकी दी तो उसने उस पर थप्पड़ और मुक्कों से वार किया।

एसोसिएशन ऑफ क्रिमिनल लॉयर्स ऑफ सिंगापुर से जुड़े सुनील सुधीसन ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। राजेश के मानसिक रोग को ध्यान में रखकर जेल में उसे पूरी चिकित्सा मुहैया कराई जानी चाहिए ।