Home World Asia News पैर गंवाने के बाद महिला ने अस्पताल पर मुकदमा किया

पैर गंवाने के बाद महिला ने अस्पताल पर मुकदमा किया

0
पैर गंवाने के बाद महिला ने अस्पताल पर मुकदमा किया
Indian origin Singapore woman sues hospital after losing limbs
Indian origin Singapore woman sues hospital after losing limbs
Indian origin Singapore woman sues hospital after losing limbs

सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला ने एक अस्पताल और उसके चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दायर कर 87.2 लाख सिंगापुरी डॉलर के हर्जाने की मांग की है।

उसका दावा है कि मूत्राशय संबंधी संक्रमण के उपचार के दौरान उसके पैर काटने पड़े।

सरीना कौर ने सिंगापुर जनरल अस्पताल तथा इसके दो चिकित्सकों पर आरोप लगाया है कि एक तरह के बैक्टीरिया की जांच सकारात्मक पाए जाने के बावजूद चिकित्सकों ने मूत्राशय संबंधी संक्रमण के उपचार को आगे बढ़ाया।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कौर अस्पताल से 87.2 लाख सिंगापुरी डॉलर के हर्जाने की मांग कर रही हैं। उनका उपचार 1979 से चल रहा था।

हालिया उपचार के लिए उनको 20 नवंबर 2012 को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बाद में चिकित्सकों को उसके पैर काटने पड़े।