Home World Europe/America भारतीय आतंकवादी बलविंदर सिंह को अमरीका में 15 साल की सजा

भारतीय आतंकवादी बलविंदर सिंह को अमरीका में 15 साल की सजा

0
भारतीय आतंकवादी बलविंदर सिंह को अमरीका में 15 साल की सजा
Indian sentenced to 15 years in US prison for plotting attack on indo-pak border
Indian sentenced to 15 years in US prison for plotting attack on indo-pak border
Indian sentenced to 15 years in US prison for plotting attack on indo-pak border

नेवादा। अमरीका के उत्तरी नेवादा में रहकर भारत के पंजाब में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े सिख आतंकवादी 41 वर्षीय बलविंदर सिंह को एक अमरीकी जिला अदालत ने 15 साल जेल की सजा सुनाई है।

अमरीका के जिला न्यायाधीश लैरी हिक्स ने बलविंदर को जेल से रिहा होने के बाद उसे जीवन भर संघीय निगरानी में रखने का भी आदेश दिया है, क्योंकि अभियोजक ने अदालत से कहा कि दोषी भारत में आतंकी संगठनों से करीब दो दशक से जुड़ा रहा है जो एक गंभीर किस्म का अपराध है।

अमरीका के सहायक अटर्नी ब्रायन सुलिवान ने कहा कि उम्मीद है कि बलविंदर दस साल बाद जेल से रिहा हो जाएगा, क्योंकि वह विगत तीन साल से जेल में है। जेल की सजा पूरी होने के बाद उसके प्रत्यवर्तन का निर्णय संघीय आप्रवासन न्यायाधीश करेंगे।

सुलिवान ने कहा कि बलविंदर को अब भी भारत भेजा सकता है, क्योंकि उसके खिलाफ वहां आतंकी हमलों से संबंधित कई मामले चल रहे हैं जिसमें साल 2006 में एक बस में आतंकी हमला भी शामिल है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी।