Home World Europe/America कश्मीरी युवक तनवीर हुसैन ने खुद को बेगुनाह बताया

कश्मीरी युवक तनवीर हुसैन ने खुद को बेगुनाह बताया

0
कश्मीरी युवक तनवीर हुसैन ने खुद को बेगुनाह बताया
Indian snowshoe champion tanveer hussain told himself innocence
Indian snowshoe champion tanveer hussain told himself innocence
Indian snowshoe champion tanveer hussain told himself innocence

वाशिंगटन। अमरीका में एक नाबालिग लड़की से यौन दुर्व्यवहार करने वाले कश्मीरी युवक तनवीर हुसैन ने अदालत में खुद को बेगुनाह बताते हुए आरोप स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद अब यह मामला ग्रैंड जूरी के समक्ष रखा जाएगा।

विदित हो कि काफी मशक्क्त के बाद वीजा मिलने के बाद ‘विश्व स्नू चैंपियनशिप’ भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे तनवीर को गत 1 मार्च को यौन दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। दो दिनों के बाद वह जमानत पर रिहा हुए थे।

हुसैन के वकील ब्रायन वैरेट ने कहा कि मंगलवार को अभियोजन पक्ष ने उन्हें गुनाह कबूल करने का विकल्प दिया था जिसके बाद वह दो सौ डॉलर का जुर्माना देकर वापस भारत लौट सकते थे।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी कानून के तहत इसे ‘प्ली डील’ कहते हैं जिसके तहत गुनाह कबूल कर लेने पर मामला आगे नहीं बढ़ता है और सजा भी कम हो जाती है, लेकिन गुनहगार होने का ठप्पा लग जाता है।

अब सरकारी वकील छह महीने के अंदर एक ग्रैंड जूरी का गठन करेगा और अदालत में मामले की पूरी सुनवाई होगी। मुकदमे के फैसले तक तनवीर को अमरीका में रहना होगा और खर्च भी उन्हें खुद उठाना होगा।

उनकी वीजा अवधि भी छह महीने की है और तब तक अगर मुकदमे का फैसला नहीं होता है तो वीजा अवधि आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अर्जी देनी होगी।