Home Headlines थाईलैंड में भारतीय तैराकों ने जीते 17 पदक

थाईलैंड में भारतीय तैराकों ने जीते 17 पदक

0
थाईलैंड में भारतीय तैराकों ने जीते 17 पदक
Indian swimmers clinch 17 medals in Thailand
Indian swimmers clinch 17 medals in Thailand
Indian swimmers clinch 17 medals in Thailand

नई दिल्ली। भारतीय तैराकों ने थाईलैंड में हुई ऐज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण सहित कुल 17 पदक अपने नाम कर लिए।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक से पांच अप्रेल तक हुई इस चैंपियनशिप में भारत के 18 तैराकों ने हिस्सा लिया और उन्होंने इसमें कुल 17 पदक जीते। इन 18 तैराकों को ग्लेनमार्क एक्वेटिक फाउंडेशन ने प्रशिक्षण दिया था।

फिना की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में विश्व के लगभग 1000 तैराकों ने भाग लिया।राष्ट्रीय चैंपियन स्वदेश मंडल तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे।

इसके अलावा कुशरगा रावत (एक स्वर्ण, एक रजत), जेवियर डिसूजा ( एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य), बसताब तपन बोरदोलोई (एक रजत, एक कांस्य), वेदांत बापना (एक रजत), एनी जैन ( एक रजत) और ज्योत्सना पंसारे (दो कांस्य) ने पदक जीते।