Home World Europe/America भ्रूण हत्या : भारतवंशी महिला पूर्वी पटेल को 20 साल कैद

भ्रूण हत्या : भारतवंशी महिला पूर्वी पटेल को 20 साल कैद

0
भ्रूण हत्या : भारतवंशी महिला पूर्वी पटेल को 20 साल कैद
Indiana sentences purvi patel to 20 years for feticide
Indiana sentences purvi patel to 20 years for feticide
Indiana sentences purvi patel to 20 years for feticide

वाशिंगटन। अमरीका में भारतवंशी अमरीकी महिला को कन्या भ्रूणहत्या मामले में 20 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। उसे पिछले महीने ही दोषी साबित किया गया था।

अमरीकी राज्य इंडियाना के साउथ बेंड में एक न्यायाधीश ने महिला को सजा सुनाई।

पूर्वी पटेल (33) भारतवंशी परिवार से आती हैं। यह परिवार इंडियाना में साउथ बेंड के उपनगरी इलाके में बसा हुआ है।

पूर्वी को जुलाई 2013 में मिशावाका शहर के सेंट जोसेफ रीजनल मेडिकल सेंटर में देखा गया था। उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था। चिकित्सकों को समझते देर नहीं लगी कि उसका गर्भपात हो गया है।

पूर्वी ने स्वयं भी स्वीकार किया कि उसने ग्रैनर के रेस्तरां मोएज साउथवेस्ट ग्रील के बाहर कूड़ेदान में भ्रूण को फेंक दिया है। यह रेस्तरां उसके मातापिता का है।

पुलिस ने पूर्वी से उसके अस्पताल में रहने के दौरान पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की भी जांच की। इसमें पुलिस को कई ऐसे संदेश मिले, जिसमें पूर्वी द्वारा अवैध गर्भपात कराने की बात साबित हुई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, इन संदेशों में पूर्वी ने अवांछित गर्भ गिराने के लिए ऑनलाइन दवा का आर्डर दिया है। इंडियाना में भ्रूण हत्या के मामले में दोषी वह पहली महिला है और इस आरोप का सामना कर रही दूसरी महिला।

दो साल पहले चीनी महिला बेइ बेइ शुआई पर भी भ्रूणहत्या का आरोप लग चुका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here