Home Breaking आरबीएल बैंक का शेयर बाजार में जोरदार आगाज

आरबीएल बैंक का शेयर बाजार में जोरदार आगाज

0
आरबीएल बैंक का शेयर बाजार में जोरदार आगाज
india's RBL Bank surges 25 pct on stock market debut after $182 mln IPO
india's RBL Bank surges 25 pct on stock market debut after $182 mln IPO
india’s RBL Bank surges 25 pct on stock market debut after $182 mln IPO

मुंबई। एनएसई पर आरबीएल बैंक के करीब 22 फीसदी प्रीमियम के साथ 274.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्टिंग हुई है।

आरबीएल बैंक ने 225 रुपए प्रति शेयर का इश्यू प्राइस लिस्टिंग के लिए तय किया था। आरबीएल बैंक का इश्यू 69.6 गुना भरा था, जबकि रिटेल हिस्सा 5.7 गुना भरा था।

बता दें कि लिस्टिंग के बाद आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ ने कहा कि ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए पूंजी जुटाई है।

आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए और ब्रांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

आरबीएल बैंक की बैलेंसी शीट सुधरी है और ब्रांच की संख्या भी बढ़ी है। डिजिटल पर फोकस बढ़ा रहे हैं। ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे।