Home Entertainment Bollywood संजय गांधी की कथित बेटी ने ‘इंदु सरकार’ के ट्रेलर को भ्रामक बताया

संजय गांधी की कथित बेटी ने ‘इंदु सरकार’ के ट्रेलर को भ्रामक बताया

0
संजय गांधी की कथित बेटी ने ‘इंदु सरकार’ के ट्रेलर को भ्रामक बताया
Indu Sarkar trailer shocking, misleading, says Sanjay Gandhi's daughter
Indu Sarkar trailer shocking, misleading, says Sanjay Gandhi's daughter
Indu Sarkar trailer shocking, misleading, says Sanjay Gandhi’s daughter

नई दिल्ली। संजय गांधी की बेटी होने का दावा करने वाली एक महिला ने सोमवार को आरोप लगाया कि फिल्म ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर हैरान करने वाला है और दिवंगत कांग्रेस नेता संजय गांधी के किरदार को गलत व भ्रामक रूप से पेश किाय गया है।

प्रिया सिंह पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं फिल्म के ट्रेलर को देखकर हैरान रह गई, जो बहुत भ्रामक है।

एक दृश्य में संजय गांधी से मिलता-जुलता शख्स कहता है ‘ये सरकार चाबुक से चलती है’ और अगले ही दृश्य में एक महिला को जेल में चाबुक से पिटते और बाद में उसके साथ दुष्कर्म होते दिखाया गया है..ये पूरी तरह से संजय गांधी का भ्रामक चित्रण है, जिनसे मैं एक बार मिली हूं और मुझे वह बेहद सज्जन लगे थे और मैंने उन्हें जानने वाले लोगों से भी ऐसा ही सुना है।

बॉलीवुड की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
एक्ट्रेस अपहरण मामले में मलयालम सुपरस्टार दिलीप अरेस्ट
‘नच बलिए 8’ टॉप थ्री कपल्स कुछ यूं मना रहें है वेकेशंस

पॉल ने कहा कि इसी मुद्दे पर विरोध जताते हुए उन्होंने पिछले महीने निर्देशक मधुर भंडारकर को कानूनी नोटिस भेजा था। पूर्व मीडियाकर्मी पॉल ने कहा कि 1968 में उन्हें शीला सिंह पॉल और बलवंत पाल ने गोद लिया था।

हालांकि, संजय गांधी की विधवा व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे भाजपा सांसद वरुण गांधी की तरफ से महिला के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।