Home Business इनफोकस ‘Vision 3’ 6,999 रुपए में लांच

इनफोकस ‘Vision 3’ 6,999 रुपए में लांच

0
इनफोकस ‘Vision 3’ 6,999 रुपए में लांच
Infocus Vision 3 with dual camera launched for Rs 6999
Infocus Vision 3 with dual camera launched for Rs 6999
Infocus Vision 3 with dual camera launched for Rs 6999

नई दिल्ली। अमरीका की प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोक मोबाइल ने मंगलवार को ‘विजन 3’ किफायती स्मार्टफोन 6,999 रुपए में लांच किया। इस डिवाइस में 5.7 इंच का फुल-विजन डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। ‘विजन 3’ अमेजन डॉट इन पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

शार्प एंड इनफोकस मोबाइल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुओ जोंगशेंग ने कहा कि इनफोकस ‘विजन 3’ में फुल-विजन डिस्प्ले के साथ बढ़िया कैमरा के साथ शक्तिशाली बैटरी लगी है।

‘विजन 3’ के पिछले कैमरे में 13 मेगापिक्सल का ऑटो जूमिंग (एजेड) लेंस और 5 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगा है।

यह डिवाइस डुअलफी कैमरा फीचर से लैस है, जो यूजर को अगले और पिछले कैमरे से एक साथ तस्वीर उतारने की सुविधा देता है। इस डिवाइस का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ ब्यूटी फीचर दिया गया है।

इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्टज का एमटीके 6737एच प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह डिवाइस एंड्रायड के नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 22 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है।

https://www.sabguru.com/samsung-galaxy-a8-galaxy-a8-with-dual-selfie-camera-launched/