Home Sports Cricket चोट के चलते भारत दौरे से बाहर रहेंगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड

चोट के चलते भारत दौरे से बाहर रहेंगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड

0
चोट के चलते भारत दौरे से बाहर रहेंगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड
Injury due to visit India will be out of England fast bowler Mark Wood
Injury due to visit India will be out of England fast bowler Mark Wood
Injury due to visit India will be out of England fast bowler Mark Wood

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के क्रिकेट दौरे से बाहर रहेंगे। मार्क वुड अपनी एड़ी की सर्जरी करायेंगे जिसके चलते वो अगले महीने शुरू हो रहे भारत के दौरे से बाहर रहेंगे।

इंग्लैंड एंड क्रिकेट वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को एक बयान में कहा कि वुड पिछले कुछ समय से एड़ी के दर्द से जूझ रहे हैं और उन्हें इसकी सर्जरी कराने की जरूरत है। यह उनकी एड़ी की तीसरी सर्जरी होगी। उन्हें अभी पूरी तरफ ठीक होने में कुछ समय लगेगा जिसके चलते वह अगले महीने शुरू हो रहे भारत दौरे से बाहर रहेंगे।

टीम के फिजियो बेन लेंगले ने भी कहा कि वुड के पैरों में काफी सूजन है जोकि वाकर्ई चिंताजनक है। पहली बार किये गए स्कैन में इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं चला था लेकिन दूसरे स्कैन के बाद उन्हें अब सर्जरी करानी पड़ सकती है।

वुड चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ चल रही क्रिकेट सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड को भारत दौरे में पांच टेस्ट, तीन वनडे तथा तीन ट्वेंटी-20 मैच खेलने हैं।