Home Business ग्लास बैक के साथ आईफोन 7एस पेश कर सकता है एप्पल

ग्लास बैक के साथ आईफोन 7एस पेश कर सकता है एप्पल

0
ग्लास बैक के साथ आईफोन 7एस पेश कर सकता है एप्पल
IPhone 7S dummy model depicts glass back design as rumored for Apple's new 4.7-inch and 5.5-inch phones
IPhone 7S dummy model depicts glass back design as rumored for Apple's new 4.7-inch and 5.5-inch phones
IPhone 7S dummy model depicts glass back design as rumored for Apple’s new 4.7-inch and 5.5-inch phones

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल उत्पादों के दिवानों के लिए कंपनी का आगामी उत्पाद किसी उपहार जैसा हो सकता है। एप्पल अपने अगले आईफोन 8 के साथ पिछले संस्करण आईफोन 7 का संशोधित स्वरूप भी उतार सकती है। इंटरनेट पर आईफोन 7 के डमी मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इस स्मार्टफोन की बॉडी का पिछला हिस्सा ग्लास का दिख रहा है।

वेबसाइट ‘द वर्ज’ के अनुसार, लीक तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एप्पल अपने अगले फोन आईफोन 7 के लिए वायरलेस चार्जिग सिस्टम दे सकती है।

आईफोन 8 को लेकर पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें छाई हुई हैं, लेकिन आईफोन 7 और आईफोन 7एस को लेकर पिछले एक महीने से ही जानकारियां सामने आनी शुरू हुई हैं।एप्पल अगले महीने अपने तीन नए फोन लांच करने की घोषणा कर सकता है।

हालांकि इसके उलट खबरें भी सामने आई हैं। बिजनेस इनसाइडर अपनी रिपोर्ट में कहता है कि 2018 से पहले एप्पल का कोई उत्पाद लांच नहीं होने वाला, वहीं ‘जीएसएम अरेना’ का कहना है कि आईफोन 8 का वृहद स्तर पर उत्पादन शुरू हो चुका है।

ऐसे में हमारे पास लीक हुई तस्वीरों पर विश्वास करने के सिवा कोई उपाय नहीं है। अगले महीने तक उम्मीद है कि एप्पल के अगले उत्पादों को लेकर बादल छट जाएं।