Home Breaking अफगानिस्तान के राशिद खान को हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा

अफगानिस्तान के राशिद खान को हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा

0
अफगानिस्तान के राशिद खान को हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा
IPL 2017 auction : Afghanistan players Rashid Khan, Mohammad Nabi create history
IPL 2017 auction : Afghanistan players Rashid Khan, Mohammad Nabi create history
IPL 2017 auction : Afghanistan players Rashid Khan, Mohammad Nabi create history

नई दिल्ली/बेंगलुरु। आईपीएल के 10वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को कोई खरीददार नहीं मिला। वहीं पहली बार हिस्सा ले रहे अफगानिस्‍तान के राशिद खान को चार करोड़ रुपए में हैदराबाद ने खरीदा।

18 साल के राशिद खान ने 30 टी20 मैचों में 47 विकेट लिए हैं और उनका औसत भी 6 के करीब हैं। वहीं, तमिलनाडु के एम अश्विन को दिल्‍ली ने एक करोड़ रुपए में खरीदा। बासिल थंपी को गुजरात लॉयंस ने 85 लाख रुपए में अपनी टीम में लिया।

वहीं पवन सुयाल, मयंक डागर, उमर नजीर, नवदीप सैनी, तेजस बरोका और सरबजीत लड्ढ़ा को नहीं मिला खरीदार। तमिलनाडु के टी नटराजन तीन करोड़ रुपए में किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। नटराजन अपनी यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। राजस्‍थान के नाथू सिंह 50 लाख रुपये में गुजरात लॉयंस के हुए। वे पिछली बार मुंबई इंडियंस में थे लेकिन उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अनिकेत चौधरी को दो करोड़ में बेंगलुरु ने खरीदा।

राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी का गेंदबाजी एक्शन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से बहुत मिलता है। वह अपनी लंबाई और तेज़ गति से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं हाथ का कोण मुहैया करा सकता है जैसी कि स्टार्क उच्च स्तर पर गेंदबाजी करते हैं। अनिकेत को न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान टीम में रखा गया था।

https://www.sabguru.com/ipl-2017-player-auction-ben-stokes-second-most-expensive-player-in-the-ipl-history/

इनको भी नहीं मिला खरीदार

जिन बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला उनमें ईशांत शर्मा (बेस प्राइस 2 करोड़ रु.)इरफान पठान, आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे में नंबर वन गेंदबाज इमरान ताहिर, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा पंकज सिंह, बेन स्टेनलेक, रूद्र प्रताप सिंह, श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा और अनामु हक को भी कोई खरीददार नहीं मिला।

https://www.sabguru.com/pakistani-cricketer-shahid-afridi-announces-international-retirement/