Home Delhi निशक्तजनों की ब्रांड एम्बेसेडर हो सकती हैं इरा सिंघल

निशक्तजनों की ब्रांड एम्बेसेडर हो सकती हैं इरा सिंघल

0
निशक्तजनों की ब्रांड एम्बेसेडर हो सकती हैं इरा सिंघल
Ira Singhal could be brand ambassador for specially abled
Ira Singhal could be brand ambassador for specially abled
Ira Singhal could be brand ambassador for specially abled

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली शारीरिक रूप से निशक्त इरा सिंघल ऐसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा हैं। लिहाजा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय उन्हें अपने कार्यक्रमों का ब्रांड एम्बेसडर बना सकता है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इरा मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्तीकरण से संबंधित विभाग की योजना तथा कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसेडर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि युवा पीढ़ी को आगे आने और गौरवपूर्ण ऊंचाई छूने के लिए प्रेरित करेगी।

बयान के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्तीकरण से संबंधित विभाग के सचिव लव वर्मा ने इरा को आश्वासन दिया कि उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में निशक्त अभ्यर्थियों को होने वाली जिन समस्याओं का जिक्र किया है, उस पर ध्यान दिया जाएगा।