Home Breaking मोसुल पहुंचे इराकी प्रधानमंत्री, ISIS पर विजय की घोषणा

मोसुल पहुंचे इराकी प्रधानमंत्री, ISIS पर विजय की घोषणा

0
मोसुल पहुंचे इराकी प्रधानमंत्री, ISIS पर विजय की घोषणा
Iraqi Prime Minister arrives in Mosul to declare Victory over ISIS
Iraqi Prime Minister arrives in Mosul to declare Victory over ISIS
Iraqi Prime Minister arrives in Mosul to declare Victory over ISIS

मोसुल। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी रविवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के चंगुल से आजाद कर लिए गए मोसुल पहुंचे और सशस्त्र सेनाओं को 266 दिनों तक चले भीषण संघर्ष में मोसुल पर तीन साल से कब्जा जमाए आईएस पर विजय हासिल करने की बधाई दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मोसुल में आईएस पर इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में इराकी सैनिकों और स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया।

इराक की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आईएस के चंगुल से मोसुल की आजादी को ऐतिहासिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि इराक के सामने अभी पुनर्निर्माण और पुनर्गठन की गंभीर चुनौती है।

इराक के उत्तर में स्थित निन्वेह प्रांत की राजधानी और इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को आईएस ने अपनी राजधानी घोषित कर रखा था।

मोसुल में ही आईएस के शीर्ष नेता अबु बकर-अल-बगदादी ने 2014 में इराक और सीरिया में आईएस खलीफा की घोषणा की थी।

मोसुल में स्थानीय नागरिकों ने कहा कि मोसुल की आजादी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महान जीत है और इसने आतंकवादी संगठनों की कमर तोड़ दी है और इराक में स्वघोषित इस्लामिक स्टेट को ध्वस्त कर दिया है।