Home World Europe/America फ्लोरिडा में तूफान ‘इरमा’ ने दी दस्तक

फ्लोरिडा में तूफान ‘इरमा’ ने दी दस्तक

0
फ्लोरिडा में तूफान ‘इरमा’ ने दी दस्तक
Irma Squalls Knocking Out Power In South Florida
Irma Squalls Knocking Out Power In South Florida
Irma Squalls Knocking Out Power In South Florida

मियामी। अमरीका के फ्लोरिडा में तूफान ‘इरमा’ ने रविवार को दस्तक दी। तूफान पिछले सप्ताह कैरीबियाई द्वीपों पर तबाही और 25 लोगों की जान लेकर यहां पहुंचा है।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक तूफान के मार्ग में आंशिक बदलाव आने से अब इसके मियामी में नहीं बल्कि फ्लोरिडा तट पर दस्तक देने की संभावना है। यह पश्चिमी तट पर नेपल्स, फोर्ट मेयर्स और टांपा बे की ओर बढ़ रहा है। इससे बचाव संबंधी कार्यो के मुश्किल होने की संभावना है।

प्रशासन पहले ही 50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दे चुका है। इरमा की वजह से समुद्र की लहरें 16 फीट तक ऊंची उठ सकती हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होगी।

तूफान की वजह से फ्लोरिडा में कई दिनों से आपातकाल स्थिति बनी हुई है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।अभी तक 3.6 करोड़ लोगों को तूफान की चेतावनी दी गई है।

फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने शनिवार शाम को कहा कि यदि आपको सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया जाए तो आपको अभी जाने की जरूरत है। बेहतर निर्णय करने का आपके पास आखिरी मौका है।