Home Delhi इरोम शर्मिला ने की दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात

इरोम शर्मिला ने की दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात

0
इरोम शर्मिला ने की दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात
Irom Sharmila meets CM arvind Kejriwal at delhi
Irom Sharmila meets CM arvind Kejriwal at delhi
Irom Sharmila meets CM arvind Kejriwal at delhi

नई दिल्ली। मणिपुरी सामाजिक कार्यकर्ता और 16 साल लंबे बेमियादी अनशन पर रहने से मशहूर हुई इरोम शर्मिला ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय पहुंचकर मुलाकात की।

इससे पहले इरोम ने ट्वीट करके कहा था कि वह दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान अरविंद केजरीवाल से मिलेंगी और राजनीति के गुर सीखेंगी।

दरअसल मणिपुर में विधानसभा चुनाव के समीकरण बनने शुरू हो गए हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों ने जमीनी काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

इरोम का मानना है कि दिल्ली में केजरीवाल ने जिस तरह से जीत हासिल की है और नई तरह की राजनीति की शुरुआत की है उससे वह काफी कुछ सीख सकती हैं।

संभावना है कि इरोम मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम आईबोबी सिंह के खिलाफ टोबाल सीट से चुनाव लड़ें और शीघ्र ही नई राजनीतिक दल की घोषणा कर सकती है। इससे पूर्व उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे की घोषणा की थी।

https://www.sabguru.com/manipurs-iron-lady-irom-chanu-sharmila-ends-16-years-long-hunger-strike/

https://www.sabguru.com/irom-sharmila-break-16-year-hunger-strike-contest-manipur-election-2017/

https://www.sabguru.com/taapsee-pannu-approached-biopic-irom-sharmila/