Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
is Jacqueline Fernandez getting Rs 1 crore per jhalak dikhhla jaa episode
Home Entertainment Bollywood झलक दिखला जा के लिए एक करोड़ ले रही है जैकलीन

झलक दिखला जा के लिए एक करोड़ ले रही है जैकलीन

0
झलक दिखला जा के लिए एक करोड़ ले रही है जैकलीन
is Jacqueline Fernandez getting Rs 1 crore per jhalak dikhhla jaa episode
 Jacqueline  Fernandez
is Jacqueline Fernandez getting Rs 1 crore per jhalak dikhhla jaa episode

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका रियलिटी शो झलक दिखला जा के लिए प्रति एपिसोड एक करोड़ रुपए ले रही हैं।

जैकलीन फर्नाडीस इन दिनों अपने करियर के काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। जैकलीन की फिल्म ‘ढिशुम’ हाल ही में प्रदर्शित हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है।

इससे पूर्व जैकलीन ने इस वर्ष प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 3 में काम किया है। जैकलीन की जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘ए फलाइंग जट’ प्रदर्शित होने वाली है।

जैकलीन इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में फिल्मकार करण जौहर और कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े के साथ जज की कुर्सी संभाले नजर आ रही हैं और इसके लिए उन्हें भारी कीमत दी जा रही है। कहा जा रहा है कि जैकलीन ‘झलक दिखला जा’ के हर एपिसोड के लिए एक करोड़ रुपए की कीमत वसूल रही हैं।

कहा जा रहा है कि जैकलीन इतना बड़ा ऑफर ठुकरा नहीं सकीं और उन्होंने तुरंत हां कह दी। जैकलीन का कहना है कि उन्होंने यह शो करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि वो बड़े पैमाने पर दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती थीं और इसके लिए छोटा पर्दा सबसे बेहतर माध्यम हैं।