Home Breaking इशात हुसैन बने टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज के नए चेयरमैन

इशात हुसैन बने टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज के नए चेयरमैन

0
इशात हुसैन बने टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज के नए चेयरमैन
Ishaat Hussain became the new chairman of Tata Consultancy Services
Ishaat Hussain became the new chairman of Tata Consultancy Services
Ishaat Hussain became the new chairman of Tata Consultancy Services

नई दिल्ली। टाटा संस ने इशात हुसैन को समूह की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) का चेयरमैन नियुक्त किया है।

उन्हें साइरस मिस्त्री के स्थान पर चेयरमैन बनाया गया है। मिस्त्री को पिछले महीने ही टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाया गया है।

टीसीएस ने नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी टीसीएस को 9 नवंबर 2016 का एक पत्र टाटा संस लिमिटेड से प्राप्त हुआ है जिसमें साइरस मिस्त्री के स्थान पर इशात हुसैन को तुरंत प्रभाव से कंपनी निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया गया है।

इसके साथ ही मिस्त्री अब कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन नहीं रहे। अब हुसैन कंपनी के नये चेयरमैन हैं। टीसीएस ने कहा है कि हुसैन तब तक कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे जब तक कि उनके स्थान पर नया चेयरमैन नियुक्त नहीं किया जाता है।

टीसीएस ने कहा है कि टाटा संस ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 115 के साथ पठित धारा 169 के तहत एक विशेष नोटिस जारी किया है।

इसमें कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 100.2 के तहत कंपनी शेयरधारकों की एक असाधारण आम बैठक भी बुलाई गई है जिसमें कि साइरस मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।