Home Latest news सीरीया में सेना और आईएस के बीच संघर्ष, 300 की मौत

सीरीया में सेना और आईएस के बीच संघर्ष, 300 की मौत

0
सीरीया में सेना और आईएस के बीच संघर्ष, 300 की मौत
isis killed at least 300 people in syria
isis killed at least 300 people in syria
isis killed at least 300 people in syria

बेरूत। सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने पूर्वी शहर दीर अलजोर में नरसंहार करते हुए 300 लोगों को मौत के घात उतार दिया।

सीरिया की सरकार ने रविवार को कहा है कि चरमपंथी इस क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गए हैं। हमले में मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे हैं, जबकि विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर सीरियाई सैनिक और सरकार समर्थक मिलिशिया और उनके परिवार है।

यह नरसंहार चरमपंथी समूह द्वारा की गईं हत्याओं में सबसे बदतरों में एक है। इस समूह का नियंत्रण सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर है और इसने दोनों देशों में हजारों लोगों की हत्याएं की है।

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शनिवार देर शाम कहा कि कम से कम 135 लोग मारे गए। इसमें 80 सैनिक और सरकार समर्थक मिलिशिया थे और बाकी के नागरिक थे।

isis killed at least 300 people in syria
isis killed at least 300 people in syria

संस्था ने कहा कि उनमें से कई के सिर में गोली मारी गई या सिर कलम कर दिया गया। आईएस से संबद्ध आमक समाचार एजेंसी ने कहा कि दीर अलजोर पर बड़े स्तर पर हमले हुए जिसकी शुरूआत फिदायिन हमलों से हुई।

इससे पहले सीरीया सरकार ने कहा था कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के पूर्वी शहर डेर इजोर पर हमला कर एक नए क्षेत्र पर कब्जा करते हुए 400 से ज्यादा नागरिकों का अपहरण कर लिया है। इस हमले में दर्जनों लोगों के मारे जाने की भी खबर है।

रूसी वायुसेना समूह पर सितंबर से ही हमला कर रही है वहीं अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन एक साल से अधिक समय से सीरिया में कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद यह ताजा हमला हुआ है।

मॉनिटर ने कहा कि हमले में आईएस के कम से कम 42 लड़ाके मारे गए हैं। लड़ाई अब भी जारी है और सरकार समर्थित बल रूसी हवाई हमलों की मदद से खोई जमीन फिर से हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।