Home World ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के खाने में मिलाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती

ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के खाने में मिलाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती

0
ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के खाने में मिलाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती
SIS leader Abu Bakr al-Baghdadi added in food poisoning
SIS leader Abu Bakr al-Baghdadi added in food poisoning
SIS leader Abu Bakr al-Baghdadi added in food poisoning

नई दिल्‍ली। खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबु बकर अल बगदादी और उसके तीन सहयोगियों को खाने में जहर देने की खबर है। अस्पताल में भर्ती बगदादी की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इराक में निनेवाह के बेआज जिले में बीते दिनों बगदादी और आईएस के तीन अन्य कमांडरों के लिए बने भोजन में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया था।

इराकी न्यूज एजेंसी के अनुसार बगदादी समेत चारों आतंकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जहर की वजह से बगदादी की हालत काफी गंभीर है। बताया गया है कि गंभीर रूप से बीमार बगदादी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। कहा जा रहा है कि आईएस ने खाने में जहर मिलाने वाले को पकड़ने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है।

अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि तीन दूसरे कमांडर कौन हैं। बगदादी को आतंकी संगठन अल-कायदा को तोड़कर आईएस के रूप में स्वतंत्र संगठन बनाने का जिम्मेदार माना जाता है, जो दुनिया का सबसे कुख्यात व धनी जेहादी संगठन है। बगदादी के नेतृत्व में आईएस साल 2013 में पूरी सीरिया और इराक के अधिकांश हिस्सों में फैल गया। हालांकि, हवाई हमलों में बगदादी के कई बार घायल होने की खबरें आईं और उसे मृत भी मान लिया गया, लेकिन बाद में उसके बच निकलने की खबरें सामने आई।

सूचना देने वाले को 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित
अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में बगदादी को आधिकारिक रूप से आतंकवादी घोषित किया और उसे पकड़ने या मारने के लिए सूचना देने वाले को 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया।