Home Headlines आईएस का जुल्म, पुरातत्वविद का सिर कलम

आईएस का जुल्म, पुरातत्वविद का सिर कलम

0
आईएस का जुल्म, पुरातत्वविद का सिर कलम
Islamic State behead Archaeologists in palmyra :syrian official
Islamic State behead Archaeologists in palmyra :syrian official
Islamic State behead Archaeologists in palmyra :syrian official

दमिश्क। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के प्राचीन शहर पलमायरा में एक पुरातत्वविद का सिर कलम कर दिया तथा उसके शरीर को शहर के एक ऐतिहासिक स्थल के ऊपर लटका दिया है।

सीरिया के पुरावशेषों के प्रमुख मामून अब्दुलकरीम ने बताया कि पुरातत्वविद खालिद असद (82) के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को सूचित किया कि आईएस ने असद हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने असद को एक महीने से अधिक समय से बंधक बना रखा था।

अब्दुलकरीम ने कहा कि जरा कल्पना कीजिये कि जिस विद्वान ने यहां के इतिहास के लिए इतनी यादगार सेवाएं दी हो उसे मौत की सजा दी जाएगी और उसके शरीर को पलमायरा के एक प्राचीन स्थल में लटकाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि असद के लेख अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने कई साल तक अमरीका, फ्रांस, जर्मनी तथा स्विटजरलैंड के पुरातात्विक मिशन के साथ भी काम किया है।