Home Latest news लोढा ने कहा, धनसंग्रह की क्षमता के आधार पर राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन

लोढा ने कहा, धनसंग्रह की क्षमता के आधार पर राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन

0
लोढा ने कहा, धनसंग्रह की क्षमता के आधार पर राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन
Sanyam lodha addressing congress meeting in dak bungalow
Sanyam lodha addressing congress meeting in dak bungalow
Sanyam lodha addressing congress meeting in dak bungalow

सिरोही । पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री मण्डल के पुर्नगठन से न केवल आम जनता बल्कि भाजपा में भारी असंतोष है। यह सामने भी आने लगा। इसका भी खामियाजा भाजपा को भुगतना पडेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि विभागो को बंटवारा भी 2018 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए धनसंग्रह करने की क्षमता को देखते हुए किया गया है।

लोढा ने कहा कि जालोर में शंकरसिंह राजपुरोहित, जोधपुर में बाबुसिंह राठौड, पाली में ज्ञानचंद पारख आदि को वरिष्ठ होने के बावजूद दरकिनार करना भाजपाईयो को चुभ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भेरूसिंह शेखावत के दामाद वरिष्ठ विधायक नरपतसिंह राजवी तो सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।

सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। लोढा ने कहा सत्ता ने भाजपा का असली चेहरा सामने ला दिया है। एक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जो विदेश में पढे लेकिन देशहित में उन्होने भारतीय पहनावा अपनाकर वे जन-जन से जुड गये। दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी है जो नेता बनने से पहले चोला पहजामा पहनते थे और अब विदेशी शूट, विदेशी टोपा, विदेशी घडी, विदेशी चश्मा और विदेशी पहन का इस्तेमाल करने लगे है।

प्रधानमंत्री के इर्द गिर्द सदिग्ध चरित्र के लोग है जो उन्हे खुश करने के लिए उनका पहना हुआ सूट 4 करोड में खरीद कर देश के गरीब आदमी का उपहास करते है।

उन्होने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय साधारण धर्मशालाओं में रुकते थे और आज इनके चेले बेलारी में, नागपुर में और रणकपुर में अति विशिष्ठ शादियां करके अपनी और धन की नुमाईश कर समाज में गलत संदेश दे रहे है।

लोढा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। आम जनता ने उसे उखाड फैकने का मन बना लिया है। उन्होने कहा कि भाजपा ने पानी महंगा कर दिया, बिजली महंगी कर दी, बस यात्रा महंगी कर दी, रेल यात्रा महंगी कर दी, सर्विस टैक्स और एक्साईज ड्यूटी बढाकर हर चीज महंगी कर दी। सिरोही जिले में पुलिस थाने अत्याचार और लोगो को लूटने के केन्द्र बन गये है। राजस्व अधिकारी सरकारी जमीनो पर कब्जे करवा रहे है। गोचर भूमि खुर्द बुर्द की जा रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नही है। चिकित्सा सुविधा नही है, काॅलेज स्कूलो में पढाई नही है। खेतो में बिजली नही है। युवाओ को रोजगार नही और गरीब को मजदूरी नही है।

प्रदेश सचिव रंजू रामावत, सेवादल अध्यक्ष हमीद कुरैशी, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश रावल, हडवंतसिंह, भेरूलाल भाटी, गणेश बंजारा, कुलदीप रावल, महिला प्रदेश सचिव रेखा परमार, नेताप्रतिपक्ष नरगीश कायमखानी, यूआईटी अध्यक्ष हरिश चैधरी, पार्षद कांति परिहार, योगेश सिंदल, शिवशंकर शर्मा, मीनू सैनी, संजय परमार, जिला सचिव युसुफ खान, युवा विधानसभा अध्यक्ष अजरूद्दीन, मुजफ्फर बैग, हेमलता शर्मा, सिरोही जालोर युवा सचिव गौरव अग्रवाल, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, उपप्रधान मोटाराम देवासी, राकेश रेबारी, पीसीसी सदस्य हिम्मत सुथार, संध्या चैधरी, उपप्रधान मोतीसिंह देवडा, जिला सचिव बाबु खान, विनोद देवडा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुशल देवडा, लकमाराम कोली, भूराराम कोली, अचलसिंह बालिया, आजाद मेघवाल, महिला नेता जुली चैहान, नेता प्रतिपक्ष नारायणसिंह भाटी, माउण्ट आबू अध्यक्ष देवीसिंह, भंवरसिंह मेडतिया, सूरताराम देवासी, छगनलाल टांक, इंटक जिलाध्यक्ष इन्दरसिंह देवडा, रतनसिंह, पार्षद नेनाराम माली, मारूफ हुसैन, गोपी मेधवाल, हरिओम दत्ता, जितेन्द्र ऐरन, सीतादेवी, भगवती व्यास, महेन्द्र चैहान, रामलाल पुरोहित, खीमसिंह, जुजारसिंह, मोहनसिंह पाडीव, निम्बाराम गरासिया आदि ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में पूर्व पार्षद मोहन मेघवाल, जितेन्द्र सिंघी, ईश्वरसिंह डाबी, प्रकाश मीणा, राकेश रावल, प्रकाश प्रजापति, कांतिलाल बडगांव, श्रवणसिंह राव, राजेन्द्रसिंह जाखोडा, मुस्ताक रामपुरा, तेजाराम मेघवाल, जोगाराम मेघवाल, बिस्मिल खान, तलसाराम भील, सिराज मेमन, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्र भाई जैन, जैसाराम मेघवाल गोयली, दिनेश माली सिन्दरथ सहित सैकडो कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।