Home Business iVOOMi ने भारतीय बाजार में उतारे दो सस्ते स्मार्टफोन

iVOOMi ने भारतीय बाजार में उतारे दो सस्ते स्मार्टफोन

0
iVOOMi ने भारतीय बाजार में उतारे दो सस्ते स्मार्टफोन
iVOOMi launches Two affordable smartphone in India at Rs 3999 and Rs 4999
iVOOMi launches Two affordable smartphone in India at Rs 3999 and Rs 4999
iVOOMi launches Two affordable smartphone in India at Rs 3999 and Rs 4999

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता आईवूमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में दो सस्ते स्मार्टफोन लांच किए हैं। आईवूमी ने ‘एमई’ सीरीज के अपने इन दो स्मार्टफोन एमई-1 और एमई-1प्लस की कीमत क्रमश: 3,999 रुपए और 4,999 रुपए रखी है।

सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
लेटेस्ट पॉलीटिकल न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

 

दोनों स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है और दोनों ही फोन एंड्रायड मार्शमैलो 6 पर ऑपरेट करते हैं, जिसे एंड्रॉयड 7.0 तक अपग्रेड किया जा सकेगा।

आईवूमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने यहां दोनों स्मार्टफोन लांच करते हुए पत्रकारों से कहा कि हमारी एमई सीरीज के यह दोनों स्मार्टफोन ग्राहकों को नई पीढ़ी के स्मार्टफोन का अनुभव प्रदान करेंगे।

आपके शहर की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
स्पोटर्स संबंधी लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

आईवूमी एमई-1 में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी रैम क्षमता 1 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं एमई-1 प्लस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

आईवूमी के यह दोनों स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेल साइट शॉपक्लूज से 25 अप्रैल की मध्यरात्रि के बाद खरीदा जा सकता है।